बाबा साहेब के विचारों पर चलने को प्रेरित किया

डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर आमस प्रखंड क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 15, 2025 5:55 PM

आमस.

डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर आमस प्रखंड क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गयी. कपिलदेव पासवान ने बताया कि डॉ भीमराव आंबेडकर संघर्ष समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा प्रखंड अंतर्गत आमस से प्रारंभ होकर मदनपुर सीमा तक व हमजापुर होते हुए आमस में समाप्त की गयी. इसका नेतृत्व डॉ भीमराव आंबेडकर संघर्ष समिति के सचिव कपिलदेव पासवान द्वारा किया गया. उपस्थित लोगों को बाबा साहेब की शिक्षा को महत्व देने व विचारों पर चलने को प्रेरित किया गया. इस शोभायात्रा में प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, मुखिया महेंद्र पासवान, मुखिया नंदलाल पासवान, शंकर दास, दिलीप दास, अनिल, दीपक कुमार, सूरज कुमार, बलिराम दास, सरदार पासवान, खुमेंद्र कुमार, राजेश राम, गणेश रजक, रमेश कुमार,संग्राम यादव, राजेश प्रकाश आदि सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है