इ-किसान भवन में किसानों को दी गयी जानकारी

शारदीय (खरीफ) महाभियान का आयोजन

By Roshan Kumar | June 2, 2025 6:40 PM

रदीय (खरीफ) महाभियान का आयोजन

प्रतिनिधि, बांकेबाजार.

प्रखंड के इ-किसान भवन के सभाकक्ष में रविवार को शारदीय (खरीफ) महाभियान 2025 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम व विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सीताराम प्रजापति, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामवरण कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष शिवनंदन यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी एवं अजीत कुमार, जिला कृषि कार्यालय गया जी के निरीक्षक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को मोटे अनाज की खेती, बीज शोधन, खरीफ फसल में लगने वालों रोगों की रोकथाम एवं सरकारी कृषि योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सहित सभी कृषि समन्वयक वीरमणि पाठक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है