क्षमता निर्माण कार्यशाला में एआइ टूल्स की दी जानकारी

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक गया जी में स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई.

By HARIBANSH KUMAR | September 2, 2025 8:06 PM

गया जी. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक गया जी में स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई. कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के तत्वावधान में किया गया था. इस दौरान शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, आधुनिक तकनीकी संसाधनों और प्रायोगिक दृष्टिकोण से जोड़ने पर फोकस किया गया. विशेषज्ञों ने रोटेशनल मोशन, फ्रिक्शन और एआइ टूल्स जैसे विषयों पर व्याख्यान दिये. प्रतिभागियों ने शिक्षण को अधिक सरल और रोचक बनाने वाली गतिविधियों में भाग लिया. अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को 21वीं सदी की शिक्षण शैली, समस्या समाधान, आलोचनात्मक चिंतन और नवाचार की दिशा में सशक्त बनाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है