पड़ा बिगहा में अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे किसान, चार खोखे बरामद

बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडाबीघा गांव में जबरन जमीन को कब्जा करने व स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर से मना करने पर असामाजिक तत्वों ने अधाधुंध गोलीबारी कर दी.

By Roshan Kumar | May 28, 2025 8:38 PM

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडाबीघा गांव में जबरन जमीन को कब्जा करने व स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर से मना करने पर असामाजिक तत्वों ने अधाधुंध गोलीबारी कर दी. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. इधर, पीड़ित परिवार सत्येंद्र यादव की लिखित तहरीर पर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान तीन खोखा व एक गोली के अग्र भाग को बरामद किया गया है. इस केस अनुसंधान कर्ता एसआइ दीपक राज ने बताया कि गोलीबारी का कारण जमीन विवाद है और दबंगों ने जबरन पीड़ित परिवार का जमीन कब्जा करना चाहा. पुलिस के अनुसार इस मामले में गांव के ही रंजीत कुमार, सूर्यदेव यादव, सत्यम कुमार, इंद्रदेव यादव व प्रिंस कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है