नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि सृजक बने छात्र
चैतन्य इंटरनेशनल बिजनेस कॉलेज ने स्टार्टअप इकोसिस्टम और उद्यमी मानसिकता: भारत के भविष्य का निर्माण विषय पर विशेषज्ञ वार्ता की
गया जी. चैतन्य इंटरनेशनल बिजनेस कॉलेज ने 20 मई को स्टार्टअप इकोसिस्टम और उद्यमी मानसिकता: भारत के भविष्य का निर्माण विषय पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की. सत्र का नेतृत्व कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के स्वतंत्र निदेशक विवेक कुमार ने किया. उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप इंडिया, फंडिंग, एमवीपी और नवाचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. यह कार्यक्रम 13 से 17 मई तक आयोजित कैंपस टू कॉरपोरेट: करियर एक्सेलेरेशन प्रोग्राम के समापन अवसर पर हुआ. बीबीए व बीसीए संकाय के 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. निदेशक कैप्टन रोहन भारतीय और अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सत्र ने छात्रों को नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि नौकरी सृजक बनने के लिए प्रेरित किया. इससे पहले विवेक कुमार ने भारत में उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने विद्यार्थियों को आइडिया सत्यापन, न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद (एमवीपी), फंडिंग रणनीतियां, ””स्टार्टअप इंडिया”” जैसी सरकारी योजनाओं तथा टिकाऊ, प्रभाव-संचालित व्यवसायों के निर्माण के महत्व से अवगत कराया. संस्थान के प्राचार्य डॉ सचिन कुमार भास्कर ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर छात्र कल्याण के अध्यक्ष अमित प्रकाश सिंह व किरण प्रताप व अन्य की कार्यक्रम संचालन में सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
