गया से खुलने व गुजरनेवाली चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुई वृद्धि

गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे द्वारा चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की गयी है.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 2, 2025 7:14 PM

गया. गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे द्वारा चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की गयी है. ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि होने से सबसे ज्यादा गया, पटना व किऊल जानेवाले रेलयात्रियों को सुविधा मिली है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की गयी है.

इन ट्रेनों के परिचालन में हुई वृद्धि

एक अप्रैल से 31 जुलाई तक गाड़ी संख्या 05553 व 05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन.

एक अप्रैल से 31 जुलाई तक मंगलवार,बुधवार,गुरुवार व शनिवार को गाड़ी संख्या 03266 व 03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल ट्रेन.

एक अप्रैल से 31 जुलाई तक गाड़ी संख्या 03668 व 03667 गया-पटना-गया स्पेशल ट्रेन.

एक अप्रैल से 31 जुलाई तक गाड़ी संख्या 03656 व 03655 गया-पटना-गया स्पेशल ट्रेन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है