Gaya News : नेशनल तीरंदाजी : गया के तीरंदाजों ने तीन गोल्ड सहित चार पदक जीते

Gaya News : रिकर्व अंडर 13 में नमन प्रभाकर को गोल्ड व इंडियन राउंड में करण को कांस्य पदक

By PANCHDEV KUMAR | March 24, 2025 10:40 PM

गया. बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गया के तीरंदाजों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी परिसर में एनटीपीसी मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीन गोल्ड सहित चार पदक जीत गया और बिहार का नाम रोशन किया. अंडर 13 रिकर्व बालक वर्ग में नमन प्रभाकर 351 अंक लाकर गोल्ड व अंडर 13 इंडियन राउंड बालक वर्ग के करण कुमार ने ओलंपिक राउंड में कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं, बिहार टीम की ओर से खेलते हुए गया के तीरंदाज गोलू कुमार ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया. तीरंदाजी प्रशिक्षक जयप्रकाश ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोलू ने 360 में 359 अंक प्राप्त कर अंडर 10 इंडियन राउंड में गोल्ड मेडल जीता. वहीं ओलिंपिक राउंड में भी उड़ीसा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों के खिलाड़ी को हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अभी अंडर 15 इंडियन राउंड प्रतियोगिता बाकी है. जो 26 मार्च से शुरू होगी. इसमें भी गया के खिलाड़ी से पदक की उम्मीद है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, मगध आर्चरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार सिंह, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, धर्मदेव, अनामिका भारती, संगीता पांडे सहित जिले के लोगों ने बधाई दी है. लड़कियां पदक से चूकी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के दौरान अंडर 10 इंडियन राउंड व रिकर्व बालक बालिका वर्ग में नन्हे तीरंदाज आरुष आजाद, आदर्श कुमार ईशान, सतीश, आर्यन, मयंक सहित दिया कुमारी, आकृति पांडे, आराध्या कुमारी, छोटी कुमारी वैष्णवी करण, सलोनी कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया और कई खिलाड़ियों को टक्कर दी. लेकिन पदक से चूक गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है