बोधगया में फ्रांस के नागरिकों ने जाना मतदान की प्रक्रिया

बोधगया भ्रमण पर पहुंचे फ्रांस के चार नागरिकों ने मतदान की प्रक्रिया को देखा और समझा

By KALENDRA PRATAP SINGH | November 11, 2025 6:48 PM

फोटो- गया बोधगया 220- बोधगया में पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया को देखने पहुंचे फ्रांस के नागरिक

वरीय संवाददाता, बोधगया लोकतंत्र के महापर्व में जहां बोधगया के वोटर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने व विधायक का चयन करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे, वहीं, बोधगया भ्रमण पर पहुंचे फ्रांस के चार नागरिकों ने मतदान की प्रक्रिया को देखा और समझा. बोधगया के प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में बने पिंक बूथ पर फ्रांस के नागरिक टीबूट, जीनलूक, शिल्वी व फेडरिक पहुंचे और बूथ पर मौजूद पदाधिकारियों से इजाजत लेने के बाद वोट देने के लिए कतार में खड़े वोटरों के साथ ही मतदान करने की विधि को समझा. इसके बाद फेडरिक ने बताया कि यह काफी दिलचस्प है कि भारत के लोग अपना भविष्य यानी राजनीतिक नेतृत्व का चयन करते हैं. साथ ही, इतनी बड़ी आबादी को मतदान कराने को लेकर की गयी व्यवस्था व प्रणाली भी काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि फ्रांस में लगभग दो करोड़ लोग ही मतदान में हिस्सा लेते हैं, जबकि यहां वोटरों की संख्या काफी ज्यादा होता है. वह मतदान की प्रक्रिया देख कर काफी प्रभावित हैं. स्थानीय स्तर पर उन्हें मार्गदर्शन कर रहे जेनामिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव आनंद विक्रम व अध्यक्ष राजू कुमार ने मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है