महिला के बैंक खाते से 15 हजार रुपये की हुई अवैध निकासी

गुरुआ थाना क्षेत्र के नदौरा पंचायत के जयपुर गांव की महिला नगीना कुमारी एक पखवारे पहले साइबर कैफे में जाकर अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराया था.

By KANCHAN KR SINHA | June 13, 2025 7:40 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के नदौरा पंचायत के जयपुर गांव की महिला नगीना कुमारी एक पखवारे पहले साइबर कैफे में जाकर अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराया था. इसके बाद से लगातार दो बार में पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट से करीब 15 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. इससे पीड़ित परिवार काफी चिंतित है. हालांकि, इस घटना को लेकर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन दिया है, लेकिन इसके लिए स्थानीय पुलिस से लेकर साइबर थाने की चक्कर लगाकर थक-हार गयी, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से साफ इंकार कर गया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देने गयी, तो वह साइबर थाना गया भेज दिया. इसके बाद जब साइबर थाना गया जी गयी तो वहां 50 हजार से कम निकासी होने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का हवाला देकर वापस लौटा दिया. इससे पीड़ित नगीना कुमारी कभी बैंक तो कभी थाने की चक्कर काटते काटते परेशान है. इधर, गुरुआ पुलिस ने बताया कि यह मामला गुरुआ थाना क्षेत्र से बाहर का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है