गोलीकांड की जांच में पहुंचे आइजी व एसएसपी

हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद मुहल्ले में दो गुटों के बीच हुई थी गोलीबारी

By ROHIT KUMAR SINGH | December 22, 2025 8:23 PM

हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद मुहल्ले में दो गुटों के बीच हुई थी गोलीबारी प्रतिनिधि, मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद मुहल्ले में जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी के मामले की जांच करने मगध रेंज आइजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी कांतेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से घटना के कारणों के बारे में जानकारी ली. इस मामले में पुलिस ने अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच व पूछताछ दौरान आइजी ने लोगों से अपनी बात समझी और डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष पवन कुमार को निर्देशित किया कि तनाव को देख पुलिस गश्त तेज रखें. इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करें. उन्होंने बताया कि जो कानून व्यवस्था को तोड़ेगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से निबटेगी. बता दें कि इस गोलीकांड मामले में अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी सुबोध कुमार के लिखित आवेदन पर दर्जनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें अब तक शिवम सिंह, राजू अहमद उर्फ निसार आलम, परवेज आलम व संतोष कुमार के साथ एक अन्य की गिरफ्तारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है