वाहन के धक्के से पति-पत्नी की मौत
शेरघाटी के गोपालपुर पुल पर वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
शेरघाटी के गोपालपुर पुल पर वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट जीटी रोड सिक्स लेन बूढ़ी नदी पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की शाम बाइक सवार नवदंपती की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के कचौड़ी टोला बहेरी गांव के रहने वाले करीब 22 वर्षीय रोशन कुमार, पिता रामबली ठाकुर व 20 वर्षीय उसकी पत्नी रिंकू कुमारी के रूप में हुई है. सूचना के बाद शेरघाटी थाने की टीम व 112 की टीम मौके पर पहुंची. दोनों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रोशन बाइक से डोभी प्रखंड के नदरपुर गांव में ससुराल गया था. वह अपनी पत्नी को लेकर घर लौट रहा था, तभी गोपालपुर पुल के पास अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद दिया.जिससे दोनों की मौत हो गयी. उसने कहा कि करीब एक साल पूर्व रोशन एवं रिंकू की शादी हुई थी. इधर, 112 की टीम ने बताया कि सड़क हादसे के शिकार दंपती बिना हेलमेट के आ रहे थे. इसी दौरान कंटेनर वाहन की चपेट में आ गये. इस घटना के बाद रोशन की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी रिंकू कुमारी को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. उसने भी दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अगर दोनों हेलमेट लगाये होते, तो उनकी जान बच सकती थी. इधर, पति-पत्नी की मौत की खबर के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पति-पत्नी की मौत की घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने घटना के जिम्मेदार वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा जा रहा है.
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
शेरघाटी भाया चेरकी गया मार्ग पर कठार गांव के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मगर मेडिकल अस्पताल गया जी रेफर कर दिया गया. सड़क हादसे में घायल की पहचान बनिया बरौन गांव के रहने वाले मुजफ्फर हुसैन के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
