अधिग्रहण के दौरान मकान-दुकान तोड़ी, पर अब तक नहीं दिया मुआवजा
राष्ट्रीय राजमार्ग दो को सिक्स लेन में बदलने को लेकर भू अर्जन विभाग ने जमीन अधिग्रहण के दौरान सड़क किनारे बसे एक शख्स की मकान-दुकान बीते छह माह पूर्व बिना मुआवजा भुगतान किये ध्वस्त कर दिया.
बाराचट्टी. राष्ट्रीय राजमार्ग दो को सिक्स लेन में बदलने को लेकर भू अर्जन विभाग ने जमीन अधिग्रहण के दौरान सड़क किनारे बसे एक शख्स की मकान-दुकान बीते छह माह पूर्व बिना मुआवजा भुगतान किये ध्वस्त कर दिया. पीड़ित मथुरा प्रसाद मुआवजे की राशि के लिए अधिकारियों के कार्यालय का लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत शोभ बाजार के रहने वाले पीड़ित मथुरा प्रसाद ने बताया कि भू अर्जन विभाग ने एनएच टू के चौड़ीकरण को लेकर फरवरी 2016 में मेरे मकान व जमीन को अधिग्रहण की सूचना दी तथा मुआवजे के लिए दस्तावेज की मांग की. मैंने निर्धारित तिथि पर विभाग को सारा दस्तावेज मुहैय्या कराया. लेकिन मुआवजा की राशि का भुगतान के लिए लगातार टाल मटोल करता रहा. बीते आठ जनवरी 2025 को भू अर्जन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से उक्त जमीन पर बने मकान को जबरन ध्वस्त कर दिया. मुझे लाखों रुपये की क्षति भी हुई हैं. वहीं आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
