रावण वध की शोभायात्रा व भरत मिलाप कार्यक्रम में प्रशासन की करें मदद :तर्वे

श्री गया दशहरा चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक रविवार को चेयरमैन अजय तर्वे की अध्यक्षता में चौक स्थित पपरिका टावर में आयोजित की गयी.

By KANCHAN KR SINHA | September 7, 2025 6:53 PM

गया जी. श्री गया दशहरा चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक रविवार को चेयरमैन अजय तर्वे की अध्यक्षता में चौक स्थित पपरिका टावर में आयोजित की गयी. बैठक में विजयादशमी के अवसर पर होने वाले रावण वध की शोभा यात्रा तथा उसके अगले दिन कोतवाली चौक पर भरत मिलाप कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. अध्यक्ष अजय तर्वे ने सभी सदस्यों से अपील की कि कार्यक्रम के दौरान प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाये, ताकि नगर में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और आयोजन की गरिमा बनी रहे. बैठक में महासचिव दीपक चड्ढा, कोषाध्यक्ष संजय पाल, अधिवक्ता राकेश कथुरिया, अजय अग्रवाल सहित ट्रस्ट के सदस्य विनोद भदानी, मीडिया प्रभारी रंजीत बरहपुरिया, संजय सेठ, राहुल भदानी, शिरीष प्रकाश, विपेंद्र अग्रवाल, अधिवक्ता सुबोध प्रसाद, कमल मनोचा, आशुतोष भारद्वाज, संजय अग्रवाल, रमेश कुमार (भोली), विकास जिंदल, संजय कुमार, सुधीर कुमार, अजय कुमार, अनुज पालित, शैलेश काशलीवाल, अभिषेक अग्रवाल, मुकेश केडिया, दीपक कुमार, शिवशंकर अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है