सात केंद्रों पर स्नातक स्पेशल की परीक्षा आज से

गया, औरंगाबाद व अरवल में बनाये गये परीक्षा केंद्र

By KALENDRA PRATAP SINGH | January 5, 2026 8:12 PM

गया, औरंगाबाद व अरवल में बनाये गये परीक्षा केंद्र

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के सत्र 2024-28 स्पेशल की परीक्षा मंगलवार से शुरू करायी जा रही है. इसके लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एमयू के परीक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लिए गया में गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, केपीएस कॉलेज, चंद्रशेखर जनता कॉलेज, एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी के साथ ही अरवल में एसडी कॉलेज, कलेर व औरंगाबाद स्थित एस सिन्हा कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगा और पहली पाली में कला संकाय के विषयों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा का समापन 12 जनवरी को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है