गया जंक्शन को रेलवे डिविजनल जोन बनाये सरकार : कांग्रेस

गया जंक्शन को रेलवे डिविजनल जोन बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जनजागरण अभियान चलाया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 20, 2025 8:53 PM

गया. गया जंक्शन को रेलवे डिविजनल जोन बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जनजागरण अभियान चलाया. इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री को ज्ञापन भेज कर आवाज बुलंद की. जनजागरण अभियान में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, गया जिला कांग्रेस पिछड़ा सेल अध्यक्ष राम सेवक कुशवाहा, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, अफताब अरबियान व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि गया जंक्शन डिविजनल जोन बनने की सभी अहर्ताओं को रखने के साथ-साथ ग्रैंड कार्ड लाइन के मुख्य स्टेशन है. इसके अंतर्गत गया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक नहीं बल्कि डीआरएम के बैठने की नितांत आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है