हमारी मांंगों को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करे सरकार

गुरुआ प्रखंड के मिरचक स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को कुम्हार प्रजापति समन्वयक समिति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 23, 2025 5:59 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मिरचक स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को कुम्हार प्रजापति समन्वयक समिति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नारायण प्रजापति ने की, जबकि संचालन सह सहायक सचिव विपिन कुमार पंडित ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि कृष्णा कुमार अजय, संरक्षक नंदलाल प्रजापति, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष कैलाश पंडित, मुखिया मंजू देवी, युवा नेता अशोक प्रजापति आदि शरीक हुए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार अजय ने कहा कि कुम्हारों को राजनीतिक भागिदारी, माटीकला बोर्ड का गठन व अनुसूचित जाति का आरक्षण चाहिए. परिचर्चा करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांंगों को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा नहीं करेगी तो हम आंदोलन और तेज करेंगे. पटना के गांधी मैदान में जल्द ही महारैली करने जा रहे हैं. इस मौके पर सरपंच बेवी देवी, रामाशीष प्रजापति, शिक्षक राजेश प्रजापति, वीरेंद्र प्रजापति, गिरजा प्रजापति, सीताराम प्रजापति गोपाल प्रजापति समेत अन्य लेग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है