आंती से गया जी के लिए सरकारी बस सेवा शुरू
लोगों को मिलेगी सुविधा
लोगों को मिलेगी सुविधा
प्रतिनिधि, कोंच.
टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने शनिवार को आंती क्षेत्र से गया के लिए शुरू की गयी सरकारी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग इस क्षेत्र में दिन के उजाले में भी आने से कतराते थे, लेकिन आज यहां से सीधे गया जाने के लिए सरकारी बस सेवा उपलब्ध हो गयी है. यह आम लोगों के लिए सस्ता और सुलभ परिवहन साधन साबित होगा. विधायक ने कहा कि आंती में अगले महीने तक एक बड़े सरकारी अस्पताल भवन का शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावा आंती और कावर के लिए अलग विद्युत फीडर की व्यवस्था की जा चुकी है. काबर, कोराप और विश्वनाथपुर की सड़कें और यातायात व्यवस्था काफी जर्जर थीं, लेकिन अब सरकारी हस्तक्षेप से स्थितियों में सुधार हो रहा है. बस सेवा की शुरुआत के बाद विधायक डॉ अनिल कुमार ने खवासपुर में 19 लाख रुपये की लागत से निर्मित छठ घाट का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. खवासपुर निवासी मुकेश कुमार ने अपनी भूमि के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की शिकायत की. इस पर विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष पर 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि आगामी महीने से वृद्धजन और दिव्यांगजनों को केंद्र और राज्य सरकार की नई घोषणाओं के अनुरूप पहले से अधिक पेंशन राशि दी जायेगी. इस मौके पर बीडीओ विपुल भारद्वाज, सीओ मुकेश कुमार, आंती के मुखिया संजय यादव, अदई के मुखिया कमल रंजन, कोराप पैक्स अध्यक्ष कौशल शर्मा, हम पार्टी नेता अजीत कुमार, मंटू पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
