गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी

Gaya Underpass: जीतन राम मांझी ने बताया कि टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के समीप अंडरपास की स्वीकृति मिल गई है. कुछ दिनों में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा.

By Paritosh Shahi | March 27, 2025 8:04 PM

Gaya Underpass: गया के लोगों को जीतन राम मांझी ने खुशखबरी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम X पर बताया, “टनकुप्पा वासियों के आदेश के अनुसार टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास अंडरपास की स्वीकृत मिल गई है,जल्द ही निर्माण का काम शुरू होगा. अंडर पास बन जाने के कारण 30km की दूरी 5km हो जाएगी.” इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद कहा.

इसी साल फरवरी में पत्र लिख की थी मांग

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा प्रखंड के रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर अंडरपास निर्माण के लिए केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र 13 फरवरी 2025 को लिखा था. इस पत्र में उन्होंने गया धनबाद ग्रैंड कोर्ड रेलखंड संघर्ष समिति के द्वारा टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस अप और डाउन का ठहराव, आरक्षित टिकट प्रणाली सुविधा की दोबारा बहाली, पूर्वी गेट के समीप रेलवे अंडर पास का निर्माण, राजगीर कोडरमा स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव करवाने की मांग की थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा

टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर अंडरपास बन जाने से हजारों ग्रामीणों को सुविधा होगी. कई बार लोग रेलवे ट्रैक पार कर बाइक और साइकिल से आते- जाते थे. इस दौरान कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी चारपहिया वाहन को उठानी पड़ती थी. उन्हें 5 किमी की दूरी को 30 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. अंडर पास बन जाने से यह दूरी महज 5 किलोमीटर राज जाएगी. टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर अंडरपास बनने से रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम में भी कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के नजदीक मिली सैकड़ों शराब की बोतलें, कुछ दूर पर बैठते हैं डीएम, चुप्पी पर उठ रहे सवाल