बच्चियाें ने राधा-कृष्ण की झांकियों से मोहा मन

प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में आयोजन

By MANOJ MISHRA | August 14, 2025 4:51 PM

प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में आयोजन

नोट – सर खबर विज्ञापन दाता से संबंधित है,फोटो लगाने का प्रयास करेगें.

प्रतिनिधि, डुमरिया.

प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में गुरुवार को जन्माष्टमी उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इस अवसर पर मटका सजावट प्रतियोगिता और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्राओं ने कृष्ण, राधा और ग्वालबाल के पारंपरिक वेश में रंगारंग झांकियां पेश कीं. राधा-कृष्ण की झांकी में श्रीकृष्ण की बाल लीला की जीवंत रूप में प्रस्तुति की गयी. श्रीकृष्ण के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाली पेंटिंग, नृत्य, संगीत व नाटक के माध्यम से उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति गहरी रुचि पैदा करती है. इस तरह के कार्यक्रम से बेटियों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है. इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है