टेउसा गायत्री महिला मंडल व गायत्री परिवार ने किया हवन-पूजन

टेउसा गायत्री महिला मंडल व गायत्री परिवार, टेउसा के द्वारा चैत्र नवरात्र के आध्यात्मिक बेला पर आत्मशुद्धि, साधना के साथ देवी भक्ति के व सामूहिक विधिवत कर्मकांड द्वारा हवन-पूजन का संकल्प दिया गया.

By Roshan Kumar | March 30, 2025 8:54 PM

अतरी. टेउसा गायत्री महिला मंडल व गायत्री परिवार, टेउसा के द्वारा चैत्र नवरात्र के आध्यात्मिक बेला पर आत्मशुद्धि, साधना के साथ देवी भक्ति के व सामूहिक विधिवत कर्मकांड द्वारा हवन-पूजन का संकल्प दिया गया. इस अवसर पर संचालिका रेणु बरनवाल ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में हर दिन अलग अलग देवी मां की पूजा अर्चना की जाती है. इससे हम सभी जनमानस पर उनके आशीर्वाद से सुख शांति समृद्धि बरसती रहती है. आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री जी की पूजा होती है. आज जो विश्व व्यापी संकट अलग -अलग देशों के बीच हो रहे है व उनके युद्ध को रोकने और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए विशेष महामृत्युंजय मंत्र से आहुति के साथ आजकल घर-घर में हो रहे तनाव को दूर करने के लिए शिव गायत्री मंत्र से आहुति के साथ संकल्प दिया गया. इस मौके पर अवधेश कुमार (लल्लू जी), स्मिता बरनवाल, स्वीटी, कृष्ण, प्रशांत, पिंकू, माधुरी देवी व अन्य कई लोग इस आध्यात्मिक माहौल में संकल्पित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है