गया को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

गया जंक्शन से होकर रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्स्प्रेस का उद्घाटन 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. यह ट्रेन गया के बाद रास्ते में सासाराम और पीडीडीयू जंक्शन पर भी रुकेगी. वहीं गया से पहले मूरी, बोकारो स्टील सिटी व कोडरमा स्टेशनों पर भी ट्रेन का स्टॉपेज होगा.

By Anand Shekhar | March 10, 2024 11:21 PM

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मार्च को गया रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व एक स्टेशन, एक उत्पाद स्टॉल का उद्घाटन ऑनलाइन तरीके से करेंगे. इसकी जानकारी हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने दी है. सीपीआरओ ने बताया कि रेल के आधुनिकीकरण का क्रम जारी रखते हुए प्रधानमंत्री 12 मार्च मंगलवार को वीडियो लिंक के माध्यम से देश भर में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही 10 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य रेल सेवाओं का शुभारंभ किया जायेगा. पीएम द्वारा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से भी संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं व सेवाओं का शुभारंभ किया जायेगा.

कई और वंदे भारत एक्सप्रेस का भी होगा शुभारंभ

गौरतलब है कि डीडीयू मंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली दो नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया जायेगा. 22345/ 22346 पटना-गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित आरा, बक्सर, वाराणसी और अयोध्या धाम स्टेशनों पर रुकेगी.

वहीं 20887/20888 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी, जो गया, सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित मूरी, बोकारो स्टील सिटी व कोडरमा स्टेशनों पर रुकेगी. डीडीयू मंडल के नये गुड्स शेड-मंडल के अंतर्गत बीडी सेक्शन में नबीनगर व कोसीआरा स्टेशनों पर नवनिर्मित गुड्स शेड का उद्घाटन भी किया जायेगा. इन गुड्स शेडों का निर्माण हो जाने से स्थानीय किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों को पास ही रेल से माल परिवहन की सुविधा मिल जायेगी.

एक स्टेशन, एक उत्पाद का स्टॉल खुलेगा

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया रेलवे स्टेशन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ”एक स्टेशन, एक उत्पाद” के स्टॉल का भी उद्घाटन किया जायेगा. पारंपरिक शिल्प, लघु व कुटीर उद्यमों के संरक्षण, प्रोत्साहन व अधिक से अधिक रोजगार सृजन के भारतीय रेल द्वारा ”एक स्टेशन, एक उत्पाद” योजना कार्यान्वित की जा रही है.

इन स्टेशनों पर ओएसओपी स्टॉल लगाये जाने से स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों, काश्तकारों आदि का उत्साहवर्द्धन होगा. साथ ही उनको रेलवे के माध्यम से अपने उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार मिलेगा. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रधानमंत्री रेल जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

Also Read : 6 घंटे में पटना से अयोध्या पहुंचाएगी वंदे भारत

Next Article

Exit mobile version