गया : रामजी की निकली सवारी…

गया न्यूज : शेरघाटी में जय श्रीराम के जयघोष के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

By Roshan Kumar | April 7, 2025 6:28 PM

गया न्यूज : शेरघाटी में जय श्रीराम के जयघोष के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

राम दरबार व महादेव की झांकी और शिव तांडव नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

शेरघाटी में आस्था व उत्साह के साथ रामनवमी मनायी गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक, सचिव गुड्डू पांडे व कोषाध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ पोला सिंह के नेतृत्व में शहर में सोमवार को भगवा ध्वज के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान गाजे-बाजे और भक्ति गीतों से पूरा शहर गुंजायमान रहा. रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के साथ बजरंगबली और महादेव की आकृतियों के दर्शन के लिए जहां- तहां लोग पुष्प व माला लेकर खड़े नजर आये. जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. देर रात तक शोभायात्रा देखने के लिए शहर की सड़कों पर भीड़ जमी रही. शोभायात्रा में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के साथ बजरंगबली एवं अन्य देवी-देवताओं के स्वरूपों में प्रस्तुत झांकी और शिव तांडव नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. जय श्रीराम के जयघोष साथ जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल लोग बैंडबाजे के भक्ति गीतों पर थिरकते आगे की ओर बढ़ते रहे.

श्रीराम के नारों से गूंजा शेरघाटी

रामजी की निकली सवारी, देश का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा और जय श्रीराम के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा. शहर के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकला, जहां शोभायात्रा में शामिल राम भक्त अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों का मन मोह रहे थे. शोभायात्रा में शामिल हर रामभक्त परंपरागत हथियारों से लैस थे. इस दौरान संतोष सिंह, कमल किशोर उर्फ सोनू सिंह, भरत पांडे, पीकू वर्मा, डब्ल्यू कुमार, पिंटू कुमार, अमित, कंचन, नीतीश कुमार आदि शोभायात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में जुटे थे.

बिहार व झारखंड की बैंड पार्टी ने मचायी धूम

शोभायात्रा में झारखंड एवं बिहार की ढोल बाजे, तासा पार्टी, आधुनिक बैंड पार्टी की टीम ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, स्थानीय ढोल बाजे एवं सिंघा बजाने वाले कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा. शेरघाटी अग्रवाल सेवा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए छोला व चार्ट का इंतजाम किया गया था. स्थानीय स्वर्णकार संघ की ओर से पेयजल का इंतजाम किया गया. वहीं, कई स्थानों स्थानीय लोगों की ओर से खीर, हलवा, पीने के पानी आदि की व्यवस्था की गयी थी.

चौकस रहा प्रशासन

शोभायात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा. शहर के विभिन्न स्थानों के अलावा मुख्य मार्ग में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल की तैनाती थी. इस दौरान शेरघाटी प्रशासन के सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी मुस्तैद रहे. पुलिस की ओर से शोभायात्रा के दौरान ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे व वीडियो कैमरे से निगरानी की जा रही थी. इस दौरान एसडीओ, एएसपी शैलेंद्र सिंह, बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ, थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मुस्तैदी के साथ डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है