Gaya News : बंद घर पर चोरों का धावा, तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ

Gaya News : फतेहपुर थाना क्षेत्र के चरोखरी गांव से एक दिल को झकझोर देनेवाली घटना सामने आयी है. इसने इंसानियत और संवेदनशीलता पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.

By PRANJAL PANDEY | June 1, 2025 11:08 PM

फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के चरोखरी गांव से एक दिल को झकझोर देनेवाली घटना सामने आयी है. इसने इंसानियत और संवेदनशीलता पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रही एक मां जब घर लौटी, तो पाया कि उसका आशियाना लूट लिया गया था. पीड़िता आयशा खातून ने बताया कि वे अपने बेटे के इलाज के लिए महीनों से कभी डॉक्टरों के पास, तो कभी मजारों पर उम्मीद लेकर घूम रही थीं. इस दौरान उनका घर बंद पड़ा था. शनिवार की शाम एक पड़ोसी महिला ने फोन कर बताया कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घबराई आयशा खातून ने तुरंत अपने एक रिश्तेदार को मौके पर भेजा. जब उन्होंने पुष्टि की कि घर में चोरी हो चुकी है, तो पीड़िता के होश उड़ गये. चोरों ने सभी बक्से और पेटियों के ताले तोड़ दिये और गहने, कीमती बर्तन, जमीन से जुड़े कागजात, यहां तक कि बेटे के इंटर और मैट्रिक के सर्टिफिकेट तक उठा ले गये. चोरी गयी संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है. आयशा खातून ने भावुक होते हुए बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी करायी थी, लेकिन बेटी के पास खुद का घर नहीं होने के कारण उसके शादी के कीमती गहने और घरेलू सामान अपने घर में सुरक्षित रख छोड़े थे, जो इस चोरी में चले गये. घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसआइ अंबुज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है