Gaya News : साइबर गिरोह का आंतक जारी, छात्रा से ठगे 1.26 लाख रुपये

Gaya News : साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकलबिगहा गांव की रहनेवाली एक छात्रा को निशाना बनाया और उन्हें झांसे में लेकर एक लाख 26 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:23 PM

गया. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकलबिगहा गांव की रहनेवाली एक छात्रा को निशाना बनाया और उन्हें झांसे में लेकर एक लाख 26 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, रविवार को पीड़ित छात्रा ने बताया है कि साइबर थाने के द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई में 30 हजार रुपये होल्ड कराया गया है. इससे संबंधित उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया है. जानकारी के अनुसार, इंस्ट्राग्राम पर टाइपिंग जॉब का विज्ञापन दिखा कर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने छात्रा को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर पहले रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 399 रुपये लिये. इसके बाद अलग-अलग तरीके से गुमराह करते हुए 1899 रुपये, 1899 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये, 5999 रुपये, 12500 रुपये, 10000 रुपये, 10000 रुपये, नौ सौ रुपये, 25000 रुपये, 40 हजार रुपये व 10 हजार रुपये सहित कुल एक लाख 26 हजार रुपये की ठगी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है