Gaya News : शिक्षक की पिटाई से छात्रा हुई बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Gaya News : प्रखंड के मध्य विद्यालय चौगाईं में हुई घटना

By PANCHDEV KUMAR | March 27, 2025 10:00 PM

बांकेबाजार. प्रखंड के मध्य विद्यालय चौगाईं में मंगलवार को शिक्षक द्वारा छात्रा की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्रा की पहचान चौगाईं गांव का टोला पंचमहला की रहनेवाले पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय चौगाईं में आठवीं कक्षा की छात्रा है. इस संबंध में रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि पीड़ित के परिजनों द्वारा पिंकी कुमारी को थाना लाया गया था. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार भेज दिया गया है. इधर परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पिंकी अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान प्रधानाध्यापक विजय कुमार द्वारा रजिस्टर से उसके सिर पर मार दिया गया. इससे वह बेहोश हो गयी. उसके बाद उसका निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया, पर गुरुवार को पुनः उसकी तबीयत बिगड़ी. तत्पश्चात परिजनों द्वारा डायल 112 की पुलिस बुला लिया गया. उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा इस मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है