Gaya News : मारपीट की घटना में दर्ज की गयीं दो प्राथमिकियां

Gaya News : परैया थाना क्षेत्र के मोबारकपुर की घटना

By PANCHDEV KUMAR | March 28, 2025 10:28 PM

परैया. थाना क्षेत्र के मोबारकपुर में गुरुवार रात हुई घटना को लेकर डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा वंसराज बिगहा में आशा देवी के घर पर छापेमारी कर शराब पकड़ी गयी था. इसकी प्राथमिकी दर्ज है. आशा देवी के करीबी बूढ़ परैया निवासी आशिक कुमार को संदेह था कि चौकीदार मोबारकपुर निवासी सुरेश पासवान के पुत्र बैजनाथ कुमार द्वारा शराब पकड़वायी गयी है. इसी कारण आशिक कुमार अपने सहयोगियों के साथ बैजनाथ कुमार के घर पर जाकर गाली-गलौज व झगड़ा करने लगा. इसके कारण बैजनाथ कुमार व ग्रामीणों द्वारा आशिक कुमार को मारपीट कर पकड़ लिया गया. इस घटना की सूचना पर परैया थाने से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर गये व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आशिक कुमार को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण आशिक कुमार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष के आदेश पर एएसआई राम बाबू पासवान ने जवानों के साथ घटनास्थल पर जाकर आशिक कुमार को ग्रामीणों के बीच से छुड़ाकर लाने का प्रयास किया. बीच बचाव के क्रम में पुलिस टीम को हल्की-फुल्की चोटें आयीं. पुलिस टीम द्वारा आशिक कुमार को इलाज के लिए लाया गया. पुलिस टीम पर किसी भी ग्रामीण या अन्य व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का हमला नहीं किया गया और न ही पुलिस टीम पर हमला का उद्देश्य था. बीच बचाव के क्रम में पुलिस को चोट लगी है. दोनों पक्षों द्वारा इस घटना के संदर्भ में परैया थाने में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है