Gaya News : अध्यक्ष के लिए 12 व सदस्य पद के लिए 48 ने किये नामांकन
Gaya News :पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शेरघाटी की तीन पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
शेरघाटी. पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को शेरघाटी की तीन पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, सदस्य पद के लिए 48 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में उम्मीदवारी को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 28 और 29 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद दो अप्रैल को नाम वापसी के साथ उम्मीदवारों को चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए प्रतीक चिह्न आवंटित किये जायेंगे. नौ अप्रैल को सुबह सात से शाम के 4:30 बजे तक मतदान संपन्न होगा. तत्पश्चात शाम में मतों की गणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि अबतक अध्यक्ष पद के लिए श्रीरामपुर पंचायत कौशल कुमार सिंह, बंटी सिंह, हनुमंत प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवि सिंह, चिताप कला पंचायत से जितेंद्र यादव एवं अरविंद यादव, गोपालपुर पंचायत से रजनीश कुमार सिंह एवं रंजन कुमार दूसरे दिन नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस प्रकार कुल तीन पैक्स में अध्यक्ष के लिए 12 उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार सदस्य पद के लिए श्रीरामपुर पंचायत से 12, गोपालपुर पंचायत से 12, चितापकला पंचायत 12 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस प्रकार सदस्य पद के कुल 48 उम्मीदवार ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
