Gaya News : महिला के थैले में ब्लेड मारकर उचक्कों ने गायब किया आभूषण

Gaya News : थाना क्षेत्र के पलेहत गांव की रहने वाली पीड़िता सुनीता देवी ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 24, 2025 10:53 PM

शेरघाटी. गोला बाजार में ज्वेलरी की दुकान से आभूषण खरीद कर लौट रही महिला के थैला में ब्लेड मारकर उचक्कों ने हजारों रुपये के सोने चांदी के आभूषण गायब कर दिया. घटना सोमवार के दोपहर की बताई जा रही है. थाना क्षेत्र के पलेहत गांव की रहने वाली पीड़िता सुनीता देवी ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है. उसने पुलिस को बताया कि आभूषण दुकान से खरीदारी कर ई-रिक्शा से नयी बाजार की ओर आ रहे थे इसी दौरान किसी ने थैला में ब्लेड मारकर आभूषण गायब कर दिया. महिला ने कहा कि समझ में नहीं आया कब और किसने थैली में ब्लेड मार कर गहने गायब कर दिया. थाने में तैनात पदाधिकारी संतोष राम ने कहा कि एक महिला थैला में ब्लेड मारकर आभूषण गायब हो जाने की शिकायत लेकर पहुंची थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जांच के उपरांत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है