Gaya News : वजीरगंज में बीडीओ ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Gaya News :जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास करनेवाले 24 छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 10:31 PM

वजीरगंज. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास करनेवाले 24 छात्र-छात्राओं को बीडीओ प्रभाकर सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया. इसके लिए आवासीय नवोदित विद्यालय परिसर में रविवार को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि प्रतिभाएं भौतिक सुख की इच्छा नहीं रखतीं, इतिहास गवाह है कि अर्थाभाव में पढ़े लिखे लोगों ने सर्वोच्च पद पर रहकर देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. इसलिए आप केवल पढ़ने की इच्छा रखें, शिक्षक एवं माता-पिता के सहयोग तथा सरकारी योजनाओं के माध्यम से आपको कोई परेशानी नहीं आयेगी. इस मौके पर आवासीय नवोदित विद्यालय के सभी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. विद्यालय निदेशक रामाश्रय सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रशासन बेसहारा व गरीब परिवार के बच्चों को हमेशा सहायता प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है