Gaya News : वनकर्मियों पर लाठी-डंडे से हमला, एक घायल
Gaya News : बाराचट्टी के बजरकर गांव के समीप शनिवार की रात कुछ अवांछित तत्वों ने वनकर्मियों पर हमला कर एक वनकर्मी को बुरी तरह घायल कर दिया.
बाराचट्टी. बाराचट्टी के बजरकर गांव के समीप शनिवार की रात कुछ अवांछित तत्वों ने वनकर्मियों पर हमला कर एक वनकर्मी को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल हुआ कर्मी दीपक पांडेय शेरघाटी में पदस्थापित था. हमले में घायल दीपक को इलाज के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए गया भेज दिया गया. फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज में दीपक का इलाज किया जा रहा है. इस घटना में कुछ अन्य कर्मियों को भी चोट लगने की खबर है. अवांछित तत्वों ने सूरज प्रकाश नामक फॉरेस्टर की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. प्राप्त सूचना के अनुसार शेरघाटी के वन कर्मियों को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक से जंगली लकड़ी को लाया जा रहा है. इस सूचना पर शेरघाटी के वनकर्मी गाड़ी का पीछा कर रहे थे. इसकी सूचना बाराचट्टी के कर्मियों को भी दी गयी. इसके बाद सभी वनकर्मी उक्त ट्रक का पीछा करने लगे. इस क्रम में टीम बजरकर गांव की ओर घुस गयी. टीम तस्करों को खोज रही थी. इसी बीच कुछ लोग लाठी-डंडे से लैस होकर वन कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में दीपक पांडेय घायल हो गये. वहीं सूरज प्रकाश नामक वनपाल की निजी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमले के बाद वन कर्मी दूसरी दिशा की ओर भाग गये. इस क्रम में घायल दीपक पांडेय की बाइक भी छूट गयी जो अब तक नहीं मिली है. इस संबंध में पूछे जाने पर रेंजर शशि भूषण चौहान ने बताया कि संबंधित मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत की गयी है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
