Gaya News : खजूरी गांव में तीन घरों में लगी आग, चार बकरियों की मौत, लाखों की संपत्ति राख

Gaya News : आग से 12 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 10:20 PM

कोंच. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में तीन घरों में शॉट सर्किट लगने से मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इसमें एक गाय गंभीर रूप से झुलस गयी. वहीं, चार बकरियों की मौत हो गयी. अगलगी के दौरान घर से सामान निकालने के दौरान 12 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. दमकल कर्मियों के आने के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, खजूरी गांव के जितेंद्र दास के घर के पास से गुजरे विद्युत तार से निकली चिंगारी ने घर को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें घर के अंदर बंधी चार बकरियों की मौत झुलसने से हो गयी. वहीं, घर के अंदर रखा टीवी, पंखा, बर्तन व अनाज सहित सभी सामान जल गया. वहीं, घर के अंदर रखा एक मोटरसाइकिल निकालने के दरम्यान अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बावजूद मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जल गयी. धीरे-धीरे यह आग की लपटों ने जहेंद्र दास व कृष्णा दास के घर को भी अपने कब्जे में ले लिया. इस अगलगी से जहेंद्र दास के घर में रखे कपड़े-अनाज कागजात सहित कई हजार रुपये नकदी जल गये. वहीं, कृष्णादास के गोशाले में लगी आग में अंदर बंधी एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों के सहयोग से उसे बचाया जा सका. लेकिन, दोपहर होने के कारण आग की लपटें धीरे-धीरे और तेज होने लगी. दमकल कर्मियों के पहुंच जाने के कारण आग की लपटों पर काबू पाया जा सका और आगे बढ़ने से रोका गया. ग्रामीण रवींद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि यह तीनों परिवार काफी निर्धन हैं. इन्हें आवास के साथ सरकारी लाभ मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है