Gaya News : गर्मी व हीटवेब को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

Gaya News : डीएम डॉ त्यागराजन ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में सभी एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 10, 2025 10:09 PM

गया.

आनेवाले दिनों में भीषण गर्मी व हीट वेब को देखते हुए डीएम डॉ त्यागराजन ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में सभी एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि हीटवेव आपदा के श्रेणी में आता है. विभाग द्वारा जो भी दायित्व दिये गये हैं, उसे अच्छी तरह से इंप्लीमेंट करें. उन्होंने सभी नगर निकाय को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड के समीप प्याऊ की व्यवस्था हर हाल में कराये. सभी आश्रय स्थल को दुरुस्त रखें. कूलर की भी व्यवस्था रखें. जरूरत पड़ने पर भाड़े पर एयर कंडीशन भी लगवाये. डीएम ने सिविल सर्जन व मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक को आदेश दिया कि मगध मेडिकल अस्पताल तथा सभी सरकारी अस्पतालों में कम से कम दो बेड हीटवेव के लिए सेपरेट रखें तथा सभी अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखें. हीटवेव के जो एसओपी हैं, उसे पूरी अच्छी तरह से पालन कराये. हीट वेब का उपचार काफी सिंपल है, कृपया सभी अस्पताल उसे अच्छी तरह से उपचार करें. समय पर उपचार करने से रेफर करने की उम्मीद कम रहती है. डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र किसी क्षेत्र में छोटी-मोटी समस्याओं के कारण पेयजल योजना बंद बंद नहीं रहे. इसे सुनिश्चित कराये. उन्होंने दो दिनों का मोहलत दिया और कहा कि दो दिनों के अंदर छोटे-मोटे समस्याओं को दुरुस्त कराते हुए पेयजल सुचारू कराये. बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि अनावश्यक रूप से बिजली न काटे। साथी नल जल योजना के तहत वाटर सप्लाई हेतु बिजली आपूर्ति सुचारू रखें. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में प्राय: अगलगी की घटना सामने आती है. इसे लेकर उन्होंने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छोटे बड़े सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को बिल्कुल दुरुस्त अवस्था में रखें तथा कहीं से कुछ अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पांड करें. उन्होंने सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि अगलगी की घटना पर मुआवजा राशि का वितरण सेम डे ही करें. उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में कुल 27 कैटल टफ है, सभी को फंक्शनल रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है