Gaya News : मलखंभ का एक खिलाड़ी हुआ घायल, एएनएमएमसीएच में भर्ती

Gaya News : बिपार्ड व आइआइएम के खेल ग्राउंड में चल रहे खेला इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने पहुंचा एक खिलाड़ी घायल हो गया.

By PRANJAL PANDEY | May 5, 2025 10:53 PM

गया़ बिपार्ड व आइआइएम के खेल ग्राउंड में चल रहे खेला इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने पहुंचा एक खिलाड़ी घायल हो गया. घायल का इलाज एएनएमएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. अस्पताल में सीनियर डॉक्टर की देखरेख में खिलाड़ी का इलाज चल रहा है. डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि मलखम के दौरान शास्त्री नगर पटना के रहनेवाले अभिषेक कुमार घायल हो गये. तत्काल ही उन्हें इलाज के लिए आइआइएम से एएनएमएमसीएच भेजा गया. वहां पर पहले से ही खिलाड़ी के पहुंचने की जानकारी दे दी गयी थी. उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज के बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित एक हॉस्पिटल में बातचीत कर ली गयी है. एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि खिलाड़ी के इमरजेंसी वार्मेंड पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम इलाज करना शुरू कर दिया. खिलाड़ी अभिषेक के घुटने में चोट लगी है. एमआरआइ व एक्सरे जांच में हड्डी टूटा हुआ नहीं आया है. मरीज को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जायेगा. फिलहाल सामान्य स्थिति लाने के लिए मरीज को अस्पताल परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रखा गया है. यहां पर ही खेलो इंडिया गेम्स के लिए छह बेड सुरक्षित रखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है