Gaya News : प्राणचक स्थित बुद्ध पहाड़ी को पर्यटक स्थल घोषित करने की जगी आस

Gaya News : खबर छपने के बाद विधायक ने विधान सभा में किया प्रश्न, बुद्ध विहार निर्माण समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा था ज्ञापन, पर्यटक स्थल की कवायद शुरू

By PANCHDEV KUMAR | March 31, 2025 10:18 PM

डुमरिया. जिले के इमामगंज प्रखंड की दुबहल पंचायत अंतर्गत प्राणचक गांव स्थित बुद्ध पहाड़ी के सौदर्यीकरण व पर्यटक स्थल घोषित करने की उम्मीद लोगों में जग गयी हे. बुद्ध पहाड़ी को पर्यटन स्थल घोषित करने की कवायद शुरू होने से बुद्ध विहार निर्माण समिति व स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. इमामगंज की विधायक दीपा कुमारी उर्फ दीपा मांझी ने विधान सभा सत्र के दौरान बुद्ध पहाड़ी को पर्यटन स्थल को लेकर आवाज उठायी है. 13 फरवरी को इससे संबंधित खबर प्रभात खबर के अंक के पेज चार में खबर छपी थी. बुद्ध विहार निर्माण समिति सीएम को सौंपेगे ज्ञापन हेडिंग से प्रकाशित खबर को लेकर विधायक ने विधान सभा सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या 17/14/2464 की थी. सुश्री मांझी द्वारा पूछा गया कि गया जिला इमामगंज प्रखंड के ग्राम प्राणचक के निकट बुद्ध पहाड़ी पर भगवान बुद्ध का पौराणिक एवं ऐतिहासिक प्रतिमा है, जहां पूजा एवं दर्शन के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है. भगवान बुद्ध के स्थल पर आवागमन के लिए पहुुंच के लिए पहुंच पथ एवं यात्री विश्राम गृह नही रहने के कारण श्रद्धालुओं केा काफी असुविधा होती है. उपयुक्त खंडों के उतर स्वीकारात्मक है तो सरकार कबतक उक्त स्थल को पर्यटन स्थल घोषित कर पहुंच पथ एवं यात्री विश्राम गृह निर्माण कराने का विचार रखती है. पर्यटन मंत्री राजू कुमार ने उतर के माध्यम से अवगत कराया कि जिला पदाधिकारी गया ने अपने पत्रांक 219 दिनांक 12/03/2025द्धारा पुरानी मूर्ति का खंडित अंश मौजूद है. एवं नयी मूर्ति भी स्थापित है. तथा 18 मार्च को जारी विभागीय पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी ने स्थल के विकास के लिए संबंधित मूर्ति की उपलब्धता एवं प्रस्ताव की मांग की है. बुद्ध पहाड़ी कमेटी के प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि बुद्ध पहाड़ी सौंदर्यीकरण केा लेकर वरीय पदाधिकारी एवं मुख्यमंंत्री को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है