गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का टेंडर हुआ जारी, जानें क्या क्या मिलेगी सुविधा

एक उच्चस्तरीय बैठक में भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम ने गया जंक्शन के पुनर्विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है. जंक्शन के पुनर्विकास योजना से जुड़ी ब्लूप्रिंट पर विस्तार से चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 5:12 AM

विश्व स्तरीय एयरपोर्ट की सुविधा व वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए के लिए रेलवे ने गया जंक्शन को पुनर्विकास करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर जारी होने के बाद अब गया रेलवे स्टेशन पर विकास का काम तेजी से होगा. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए सबसे पहले गया रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को बनाया जायेगा. बता दें कि 173 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए रेलवे ने पहल शुरू कर दी है.

पुनर्विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम ने गया जंक्शन के पुनर्विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है. जंक्शन के पुनर्विकास योजना से जुड़ी ब्लूप्रिंट पर विस्तार से चर्चा हुई. पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी. गया रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले को हर सुविधा समय सीमा के अंदर दी जायेगी. ताकि रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था होगी

जंक्शन पर रेल यात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था होगी. इससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. बताया गया कि इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ यात्री विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. गया स्टेशन पर व इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा.

ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण

जंक्शन के पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए मापी का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें वेंटिलेशन व एयर फ्लो व अन्य की आधुनिक सुविधा होगी. वर्ष 2065 तक रेलवे यात्रियों की संख्या व उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बनायी गयी है. चर्चा के दौरान कई सुझाव भी प्राप्त हुए. पार्किंग एरिया का निर्माण या तो अंडरग्राउंड किया जाये या फिर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाया जाये. इसपर विशेष चर्चा की जा रही है.

Also Read: पटना पुलिस ने एक किमी पीछा कर नालंदा के दो साइबर अपराधियों को पकड़ा, करोड़ों रुपये की कर चुके हैं ठगी
क्या कहते हैं सीपीआरओ

पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धार्मिक व पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से गया शहर की महत्ता को देखते हुए गया जंक्शन का पुनर्विकास की योजना को धरातल पर उतार कर जल्द से जल्द लाभ दिया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कुछ जगहों पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए मापी का काम पूरा कर लिया गया है. अंतिम रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद इसका काम पूरा कर रेलयात्रियों की सुविधा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version