युवती ने पूरे परिवार को चाउमीन में मिलाकर दिया जहर, भोरे में सनसनीखेज घटना, इस बात से घरवालों से थी नाराज

Gaya News: बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 22 वर्षीय युवती ने अपने ही परिवार को जहर खिलाकर मारने की साजिश रच दी. प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद के बाद युवती ने चाउमीन में जहर मिलाकर परिजनों को खिलाया.

By Paritosh Shahi | July 27, 2025 9:04 PM

Gaya News: आधुनिकता की चकाचौंध और स्वतंत्रता की गलत परिभाषा ने अब पारिवारिक रिश्तों को भी संकट में डाल दिया है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे पंचायत अंतर्गत एक गांव से सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवती ने अपने ही परिवार को जहर देकर मारने की कोशिश की.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती कुछ दिन पहले अपने कथित प्रेमी के साथ घर से भाग गयी थी. पांच दिनों बाद जब परिजन उसे खोज कर घर लाये, तो माता-पिता ने सही-गलत का फर्क समझाते हुए उसे समझाने की कोशिश की. इसी बात से नाराज होकर युवती ने अपने पूरे परिवार को समाप्त करने की साजिश रच डाली.

सभी मूर्छित हो गए

घटना 24 जुलाई की शाम की है. युवती ने घर में बने खाने विशेषकर चाउमीन में जहर मिलाया और उसे अपनी मां, दो भाइयों और 80 वर्षीय दादा को खिलाया. जहर का असर होते ही सभी लोग मूर्छित हो गये. इस दौरान युवती के पिता, जो किसी निजी कंपनी में काम करते हैं, रात करीब 10 बजे घर लौटे. बेटी ने उन्हें भी जहर मिला भोजन परोसा, लेकिन पिता को खाने से दुर्गंध आने पर शक हुआ और उन्होंने उसे फेंकने काे कहा.

भोजन करने के बाद पिता जब कमरे में गये, तो पाया कि घर के सभी सदस्य मूर्छित हो रहे हैं और अस्वस्थ हो रहे हैं. आसपास के ग्रामीणों की मदद से चारों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. मां और दोनों भाइयों की हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ, लेकिन वृद्ध दादा की स्थिति गंभीर बनी रही. उन्हें गया जी शहर के एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है.

रात में फरार हो गयी युवती

घटना के बाद, जैसे ही घर में अफरातफरी मची, युवती मौके का फायदा उठाकर रात करीब दो बजे घर से फरार हो गयी. युवती के पिता ने स्थानीय थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जहर की दो पुड़िया बरामद

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने एसआइ के नेतृत्व में घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कागज में छुपा कर रखी गयी जहर की दो पुड़िया बरामद की गयीं. पुलिस ने इन्हें परीक्षण के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) भेज दिया है, ताकि जहर की प्रकृति का पता चल सके.

जांच अधिकारी के अनुसार, शुरुआत में युवती के परिजन ने पड़ोस की एक विधवा और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के डुबहल गांव के एक युवक पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था. लेकिन दादा के बयान और घटनाक्रम की जांच के बाद मामला हत्या के प्रयास में तब्दील कर दिया गया है.

इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. लोग स्तब्ध हैं कि पढ़े-लिखे और संपन्न परिवारों में भी रिश्ते इतनी भयावह स्थिति में पहुंच सकते हैं. फिलहाल युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट