गया जी के विद्यार्थियों का निफ्ट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) ने नये सत्र में नामांकन को लेकर रिजल्ट जारी किया है
संवाददाता, गया जी.
निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) ने नये सत्र में नामांकन को लेकर रिजल्ट जारी किया है. इसमें गया के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इसमें गेवाल बिगहा स्थित कला संस्कार डिजाइन स्टूडियो के विद्यार्थियों ने भी सफलता प्राप्त की है. जारी परिणाम के अनुसार इशिता वर्णवाल ने एआइआर-17 रैंक हासिल किया है. प्रियांशु कुमारी ने एआइआर-54, माही कुमारी ने एआइआर-120, अलिशा ने 178, अनन्या कुमारी ने 212 व लोकेश कुमार ने 231 रैंक हासिल किया है. बड़े शहरों के बच्चों का फैशन का ग्लैमर में दबदबा को गया के होनहारों ने दूर किया. संस्थान में प्रवेश के लिए बच्चों के मार्गदर्शक राजेश राठौर व अरुण सिंह, नीलेश कुमार व शिक्षकों की अन्य टीम को भी इस सफलता का श्रेय दिया गया. सभी ने इन उभरते डिजाइनर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. बताया कि तीन दर्जन छात्र-छात्राएं निफ्ट में चयनित हुए. कुछ छात्रों का चयन एनआइडी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन) में हुआ. एक छात्रा यूसीड (अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एक्जामिनेशन फॉर डिजाइन) में सफल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
