Gaya News : देश में गर्भनिरोधक साधनों में हो रहा विस्तार
Gaya News : जिले में सुरक्षित तथा नवीन गर्भनिरोधक साधनों को बढ़ावा देने की कवायद स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है. इसमें सबडर्मल इंप्लांट को शामिल किया गया है.
गया. जिले में सुरक्षित तथा नवीन गर्भनिरोधक साधनों को बढ़ावा देने की कवायद स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है. इसमें सबडर्मल इंप्लांट को शामिल किया गया है. इसको लेकर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई मगध प्रमंडल, जिला स्वास्थ्य समिति व पीएसआइ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एएनएमएमसीएच में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के आठ प्रखंडों के सीएचओ, बीएचएम, बीसीएम आदि शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार ने की. इस मौके पर प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ लता शुक्ला, डॉ विजया व डॉ रमता रानी आदि मौजूद थीं. डीपीएम ने बताया कि जिला के चार स्वास्थ्य संस्थानों में सबर्डमल इंप्लांट की सुविधा मिलेगी. इनमें मगध मेडिकल अस्पताल, प्रभावती अस्पताल सहित जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल व शेरघाटी अनुमंंडलीय अस्पताल को शामिल किया गया है. परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत तीन साल के लिए गर्म निरोधक साधन के तौर पर सबडर्मल इंप्लांट बेहतर है और यह तीन साल की अवधि तक गर्मधारण से सुरक्षा प्रदान करता है. प्रशिक्षण का उद्देश्य इस सेवा से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ना है. प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि गर्भनिरोधक के तौर पर यह इंप्लांट बाकी चीजों से बेहतर है. जनसंख्या को लेकर तकनीकी समूह की रिपोर्ट एवं सैंपल सर्वे 2020 के अनुसार लगभग आधे जन्मों के बीच अपर्याप्त अंतर होता है. (अर्थात यह अंतर 36 महीने से कम होता है) इसके अलावा गर्भावस्था के बाद की अवधि में परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक की लगातार अपूर्ण आवश्यकता बनी रहती है. देश में गर्भनिरोधक साधनों का विस्तार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
