गया कॉलेज सेमीफाइनल मुकाबले में 4-0 विजयी

इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट

By HARIBANSH KUMAR | September 9, 2025 8:23 PM

इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट संवाददाता, गया जी. औरंगाबाद के दाउदनगर में आयोजित इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में गया कॉलेज ने 4-0 से जीत दर्ज की. टीम ने दाउदनगर कॉलेज को 4–0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. टीम के आक्रमण के आगे दाउदनगर कॉलेज के खिलाड़ी टिक नहीं सके. टीम के खिलाड़ी कुमार तथागत (पनाल्टी), संजीत कुमार, हिमांशु कुमार व मो शाहिद आलम ने एक-एक गोल कर मैच में निर्णायक भूमिका निभायी. सोमवार को पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के तृतीय क्वार्टर फाइनल मैच में गया कॉलेज ने 4-0 से जीत दर्ज की थी. मैच का सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर 1. कुमार तथागत (पनाल्टी). 2. संजीत कुमार 3. हिमांशु कुमार 4. एमडी शाहिद आलम ने किया. गया कॉलेज के गोलकीपर मोहम्मद औरंगजेब ने बचाव करके कॉलेज को विजय दिलाने में बहुत बड़ी भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है