बॉस्केटबॉल में गया कॉलेज की पुरुष टीम बनी विजेता
इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता : बैडमिंटन में छात्राओं ने लहराया परचम
इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता : बैडमिंटन में छात्राओं ने लहराया परचम
संवाददाता, गया जी. गया कॉलेज में इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को बॉस्केटबॉल व बैडमिंटन मैचों का आयोजन किया गया. विभिन्न कॉलेजों की 11 टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में गया कॉलेज ने शानदार सफलता प्राप्त की. बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता में गया कॉलेज की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. टीम के खिलाड़ी अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, अभिनव नरेश, ऋषिजीत सिंह, अर्पित, राज कुमार, ऋषभ कुमार और मोहम्मद अब्दुल्ला ने दमदार खेल और बेहतरीन तालमेल का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वी टीमों को मात दी. बैडमिंटन (पुरुष वर्ग) में गया कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सतीश ने प्रथम स्थान, रोहित ने द्वितीय व मोहित राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन (महिला वर्ग) में भी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. प्रथम स्थान पर सिद्धि गुप्ता, द्वितीय स्थान पर पर खुशी गुप्ता व तृतीय स्थान पर रुचि कुमारी (आरएलएसवाइ कॉलेज औरंगाबाद) रहीं. कॉलेज परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया. प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का अवसर है कि हमारे कॉलेज के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. खेल न केवल शारीरिक शक्ति और मानसिक संतुलन का प्रतीक है, बल्कि ये अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं. कहा कि हमारे खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और समर्पण के बल पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. आप सभी ने यह सिद्ध किया है कि लक्ष्य चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो, यदि मन में दृढ़ निश्चय हो तो सफलता अवश्य मिलती है. खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामना देता हूं. भविष्य में देश और समाज को गौरवान्वित करें.खिलाड़ियों को किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है. खेलकूद केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का सर्वोत्तम माध्यम भी है. मौके पर कॉलेज के खेलकूद निदेशक डॉ रशीद नइम, कॉलेज के डॉ मार्कंडेय पांडेय, ओएसडी वोकेशनल प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, पीटीआइ अंजनी कुमार ने बधाई देते हुए सफलता की नयी उंचाइयों की आशा व्यक्त की. कहा, इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट अवसर मिलला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
