लंबे समय से फरार चार वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को सरबहदा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.

By KANCHAN KR SINHA | July 12, 2025 6:05 PM

खिजरसराय. लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को सरबहदा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, कबीरपुर गांव के रहनेवाले पवित्र यादव, विजय यादव व धीरेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर न्यायालय से कुर्की जब्ती से संबंधित वारंट इश्यू हो गया था. वहीं चरणा पर गांव के रहनेवाले कमलेश चौहान को भी सरबहदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरबहदा थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार चारों लोगों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया. वहां से चारों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है