पूर्व जिप अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को किया सम्मानित

पूर्व जिप अध्यक्ष व वर्तमान जिप सदस्य करुणा कुमारी ने मंगलवार को बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | December 3, 2025 5:50 PM

गुरुआ. पूर्व जिप अध्यक्ष व वर्तमान जिप सदस्य करुणा कुमारी ने मंगलवार को बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ और विकास संबंधी कई बिंदुओं पर संक्षिप्त चर्चा हुई. करुणा कुमारी ने डिप्टी सीएम को गया जिले में चल रही योजनाओं और स्थानीय समस्याओं की जानकारी दी तथा क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य कराने का आग्रह किया. सम्राट चौधरी ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनता के हित में लगातार कार्य करने का भरोसा दिया. इस मौके पर अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी, सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी ने करुणा कुमारी की पहल की सराहना करते हुए इसे जिले के विकास के लिए सकारात्मक कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है