कम समय में अधिक पैदावार पर फोकस, वैज्ञानिकों ने बताये उन्नत बीज

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुजेसर, नगवां और लावाबार पंचायतों में विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By KANCHAN KR SINHA | June 7, 2025 6:57 PM

फोटो- गया इमामगंज- 1000- कार्यक्रम में मौजूद किसान. प्रतिनिधि, इमामगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुजेसर, नगवां और लावाबार पंचायतों में विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक खेती के उन्नत तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था. गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मोटे अनाजों की खेती और दलहन-तिलहन के लिए एनएफएसएम योजना समेत कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने खरीफ फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगों और कीट व्याधियों की पहचान व नियंत्रण के उपायों पर भी प्रकाश डाला. डॉ तिवारी ने कहा कि कम समय (90 से 120 दिन) में तैयार होने वाले धान की खेती से कम लागत में अधिक उत्पादन संभव है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान के तहत वैज्ञानिक खेतों पर जाकर मिट्टी की जांच और नमूना संग्रह की प्रक्रिया भी किसानों को समझा रहे हैं. इस अवसर पर कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने बताया कि गोष्ठियों का आयोजन कुजेसर पंचायत के मनन बिगहा, नगवां पंचायत के नगवां और लावाबार पंचायत के बघौता गांव में किया गया. कार्यक्रम में अजीत कुमार, अवधेश कुमार, बलबीर कुमार, प्रगतिशील किसान समरजीत कुमार समेत कई किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कृषि से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा हुई और किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर उन्हें जागरूक किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है