रामनवमी व पैक्स चुनाव को लेकर किया फ्लैग मार्च

रामनवमी के साथ ही पैक्स चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 4, 2025 9:54 PM

बोधगया. रामनवमी के साथ ही पैक्स चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. चार पहिया व बाइक के साथ डीएसपी व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने बाइक से नरकटिया, बसाढ़ी, छांछ, धंधवा, बगदाहा, बोधगया बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी के दौरान पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी व शांति-व्यवस्था भंग करने वालों को त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है