विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

डोभी समेकित जांच चौकी पर सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एक कार व दो बाइकों से विदेशी शराब जब्त की गयी.

By PRANJAL PANDEY | March 12, 2025 6:12 PM

डोभी. डोभी समेकित जांच चौकी पर सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एक कार व दो बाइकों से विदेशी शराब जब्त की गयी. इस कार्रवाई में कुल पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मद्य निषेध इंस्पेक्टर राम प्रीति कुमार ने बताया कि होली को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. सोमवार को झारखंड की तरफ से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही. इसी क्रम में एक कार व दो बाइकों से विभिन्न ब्रांड के कुल 194.625 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. साथ ही एक बाइक से दो धंधेबाज खिजरसराय निवासी मनीष कुमार साव व प्रतीक कुमार व एक कार से दो धंधेबाज जिसकी पहचान झारखंड के जिला चतरा के थाना गिद्धोर निवासी राज कुमार राज (कार चालक) व पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सिंधानी निवासी सुरेंद्र कुमार दांगी व दूसरी बाइक से रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र के बहोरानपुर निवासी राकेश कुमार सिंह को अरेस्ट कर केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है