एएनएमएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्पाइन का हुआ पहला ऑपरेशन
एएनएमएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार स्पाइन का ऑपरेशन बुधवार को किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तौर से स्वस्थ है.
गया. एएनएमएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार स्पाइन का ऑपरेशन बुधवार को किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तौर से स्वस्थ है. डॉक्टरों ने कहा ऑपरेशन पूरी तौर से सफल रहा है. न्यूरो सर्जन डॉ कनिष्क परमार ने बताया कि रसलपुर के रहनेवाले राम सिंहेश्वर सिंह के 52 वर्षीय वीरेंद्र सिंह का स्पाइनल कॉर्ड इंजरी की सर्जरी की गयी है. मरीज की रीढ़ की हड्डी की चोट के बाद रीढ़ की हड्डी की डिकंप्रेसिव सर्जरी की गयी. मरीज को रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी. ठीक होने के लिए ऑपरेशन बहुत ही जरूरी था. इसके बाद ही यहां ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को मरीज का ऑपरेशन पूरी तौर से सफलतापूर्वक किया गया है. एनेस्थेटिक डॉ एके आदित्य, ओटी असिस्टेंट राकेश रंजन विद्यार्थी आदि मौजूद थे. सफल ऑपरेशन के लिए अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने डॉक्टर के टीम को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
