Gaya News : कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के पहिये में लगी आग, मची अफरातफरी

Gaya News : शनिवार को गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर और टनकुप्पा स्टेशन के बीच कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (अप) के स्लीपर कोच संख्या एस-वन में अचानक आग लग गयी.

By PRANJAL PANDEY | June 1, 2025 11:13 PM

फतेहपुर. शनिवार को गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर और टनकुप्पा स्टेशन के बीच कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (अप) के स्लीपर कोच संख्या एस-वन में अचानक आग लग गयी. आग की वजह ब्रेक बाइंडिंग बतायी जा रही है, जिससे कोच के पहिए में तेज लपटें उठने लगीं. टनकुप्पा स्टेशन प्रबंधक लाल बहादुर पासवान की नजर जब कोच से उठती लपटों पर पड़ी, तो उन्होंने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए रेल कर्मियों को अलर्ट किया. वहीं, स्टेशन पर मौजूद फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

यात्रियों को दूसरी बोगियों में कराया गया शिफ्ट

स्टेशन मास्टर राहुल रंजन ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को पास कराने के उद्देश्य से कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को सुबह 8:09 बजे अप लूप लाइन पर खड़ा किया गया था. इसी दौरान पहिए से आग की लपटें उठती देखी गयीं. सुरक्षा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल की मदद से उस कोच के सभी यात्रियों को अन्य बोगियों में सुरक्षित शिफ्ट कराया गया.

आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

इस घटना के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक टनकुप्पा स्टेशन पर खड़ी रही. आग बुझाने के बाद उक्त कोच को खाली कर गया जंक्शन भेजा गया. रेलवे ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. यात्रियों में घटना को लेकर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल जरूर रहा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ, यह राहत की बात है. रेलवे की ओर से मामले की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है