30 वाहनों से 11.95 लाख रुपये जुर्माना वसूला

वाणिज्य कर विभाग ने छह से आठ मई के बीच चलाया था विशेष अभियान

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 11:16 PM

वाणिज्य कर विभाग ने छह से आठ मई के बीच चलाया था विशेष अभियान

अभियान में पकड़ाये थे बिना कागजात के सामान लदे 31 वाहन

संवाददाता, गया

कर चोरी पर नकेल कसने के लिए वाणिज्य कर विभाग की ओर से मगध प्रमंडल में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. छह से आठ मई के बीच अभियान में जब्त समान लदे 31 में से 30 वाहनों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया है. मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर अपर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि जब्त सभी 31 वाहनों पर लदे सामान के कागजातों की जांच के बाद 13.16 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया था. इनमें से 30 वाहनों से 11.95 लाख रुपये जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ दिया गया है. शेष बचे एक वाहन से जुर्माना वसूली की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग के निर्देश पर मगध पर मंडल विभाग से जुड़े गया, जहानाबाद, नवादा समेत सभी आठ जिलों में कर चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था. अलग-अलग जिलों के लिए टीम गठित की गयी थी. इस अभियान में उक्त अवधि के दौरान 31 वाहन पकड़े गये थे. इस दौरान वाहनों पर लदे सामान का कागजात नहीं दिखाया गया था. श्री वर्मा ने बताया कि सामान के मूल्यांकन के आधार पर 13.16 लाख रुपये जुर्माना वाहनों पर लगाया गया था. सोमवार तक 31 में से 30 वाहनों से 11.95 लाख रुपये जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में कर वसूली का दिये गये टारगेट को पूरा करने के लिए अभी से ही यह अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version