बुद्ध की ज्ञानभूमि पर उल्लास से मना रंगों का पर्व

रंगों का त्योहार होली तथागत की ज्ञानभूमि बोधगया में हर्षोल्लास के साथ व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | March 16, 2025 9:09 PM

बोधगया. रंगों का त्योहार होली तथागत की ज्ञानभूमि बोधगया में हर्षोल्लास के साथ व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बोधगया के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग व लोगों की आपसी समन्वय के कारण गांव से लेकर बाजार क्षेत्र में होली को शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया. रविवार को बोधगया के बाजार क्षेत्र में मटका फोड़ के साथ झुमटा का आयोजन किया गया. हालांकि, बोधगया भ्रमण पर आये कुछ विदेशियों ने भी स्थानीय लोगों के साथ होली खेली व रंगों का त्योहार का लुत्फ उठाया

.

उधर,

गया एयरपोर्ट परिसर में भी होली को लेकर सतर्कता बरती गयी थी ताकि होलिका दहन के वक्त कोई बाहर से लुकवारी फेंक कर एयरपोर्ट परिसर में रहे झाड़ियों में आग न लगा दे. इसे लेकर बाहरी क्षेत्र में पुलिसकर्मी व आंतरिक हिस्से में सीआइएसएफ के जवानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है