मकान बनाने के एवज में मांगी दो लाख रुपये की रंगदारी, विरोध करने पर पीटा

मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पथरौरा मुहल्ले के टोला भुखनबिगहा में रहनेवाले समाजसेवी सह वरीय नेता केदार प्रसाद के घर पर चढ़ कर रंगदारों के द्वारा सरेआम रंगदारी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Roshan Kumar | May 28, 2025 8:06 PM

गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पथरौरा मुहल्ले के टोला भुखनबिगहा में रहनेवाले समाजसेवी सह वरीय नेता केदार प्रसाद के घर पर चढ़ कर रंगदारों के द्वारा सरेआम रंगदारी करने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारों ने केदार प्रसाद से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी और इसका विरोध करने पर उनके व उनकी पत्नी फूलकुमारी देवी के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया. साथ ही मारपीट की. हालांकि, सरेआम मारपीट करता देख मुहल्लेवासी भी वहां जुटे तो दोनों रंगदार भाग खड़े हुए. इस मामले को लेकर पीड़ित समाजसेवी केदार प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बाइक से दो युवक उनके घर के पास आये और हथियार लिये हुए घर के दरवाजे के पास घुस गये. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि दो लाख रुपये रंगदारी दो. यहां पर मकान बनानेवालों को रंगदारी देना पड़ता है. जब उन्होंने रंगदारी देने का विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इससे वह गिर गये. तब उनकी पत्नी, बेटा व बेटी उन्हें बचाने आये, तो उनके साथ भी मारपीट की. साथ ही जाते-जाते धमकी दी कि अगर दो लाख रुपये रंगदारी नहीं दिया तो सबकी हत्या कर देंगे. इधर, पीड़िता फूलकुमारी देवी ने मगध मेडिकल थाने में दो रंगदारों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार इस मामले की छानबीन में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है